Featured post

कामखेड़ा हनुमानजी की अद्भुत महिमा, कामखेड़ा बालाजी के दरबार में भूत-प्रेत लगाते हैं हाजरी।

 भारतियों के मन -मस्तिष्क में हनुमानजी के प्रति गहरी आस्था है






वह न केबल सनातन ईश्वर श्री राम के श्रेष्ठ भक्त हैं वल्कि भगवान शंकर के ११वें रुद्र अवतार हैं।

११वें रुद्र सम्पूर्ण सृष्टि के प्रलय का कार्य करते हैं।यही रुद्र हनुमान जी का रूप लेकर मां अंजनी के पुत्र बने।

भारतवर्ष में उन ईश्वर के असंख्य मंदिर हैं। गांव-गांव और शहर-२ में उनकी मंदिरों में स्थापना है।

फिर भी जहां उन्होंने कुछ विशेष चमत्कार किए अथवा स्वयं भक्तों की रक्षा हेतु प्रकट हुए वह स्थान मुख्य रूप से दो ही हैं

१.मेहंदीपुर बालाजी 

२.कामखेडा़ बालाजी 

यह दोनों ही राजस्थान में स्थित हैं।

आज हम कामखेड़ा बालाजी की चर्चा करते हैं। राजस्थान में झालावाड़ जिले के कामखेड़ा गांव में स्थित है जो मनोहर थाना तहशील से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।


राजस्थान के झालवाड़ जिले के अकलेरा कस्बे से करीब 15 किमी दूर अकलेरा-मनोहरथाना मार्ग पर स्थित कामखेड़ा बालाजी मंदिर के प्रति आस्था और चमत्कारिक केन्द्र होने से धार्मिक आस्था लोगों को दूर-दूर से यहां खींच लाती है। सप्ताह में शनिवार और मंगलवार दो दिन जल्दी सुबह ही दर्शनार्थी पैदल यात्रा करते देखे जा सकते है।


मंगलवार-शनिवार को मंदिर में श्रद्धालुओं भारी भीड उमडती है। यहां राजस्थान के अन्य जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तक से दर्शनार्थी भी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।


 


ग्रामीणों के अनुसार कई सालों से यहां एक छोटे से चबूतरे पर टीन शेड के नीचे बालाजी की प्रतिमा स्थापित रही है। तभी से यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा है। वर्ष 1993 में ट्रस्ट के गठन के बाद यहां एक बडी धर्मशाला बनाई। इसमें करीब 110 कमरे और जनसुविधाएं समेत यात्रियों के लिए बिस्तर ,पार्किग रसोई घर, की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। साथ ही यहां नाम मात्र के शुल्क में श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहती है। यहां के पण्डित जो लंबे समय से यात्रियों को कथा सुनाने, सुंदर कांड करने समेत मंदिर से जुड़े अन्य कई धार्मिक कार्यो को संपन्न कराते है।


 


वर्तमान में राम- मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है इसमें राम-जानकी की स्थापना की जाएगी।


यहां वर्ष 2007 से राम-जानकी मंदिर का निर्माण चल रहा है। संगमरमर के सफेद पत्थर से हो रहे निर्माण पर अब तक करीब 6 करोड की राशि लग चुकी है। यहां की आरती की एक विशेषता है। संध्या के समय होने वाली आरती में भूत-प्रेतों की हाजरी होती है।


 भूत-प्रेत कामखेड़ा स्थित हनुमानजी की कृपा से हमेशा के लिए भाग जाते हैं।

कामखेड़ा हनुमान जी की अद्भुत महिमा -

विशाल पांडाल में स्थापित बालाजी की मंगलवार शनिवार को महाआरती होती है। इस दौरान जो भी महिला-पुरूष किसी भूत प्रेत की बाहरी हवा के प्रभाव में होते है वह यहां लगी जालियों को पकड़ कर खड़े हो जाते हैं और कुछ ही देर में पीडि़त का शरीर क्रियाशील होकर बालाजी की प्रतिमा से सवाल जवाब के रूप में बात करना आरंभ करता है। कहते है, कि पांच बार यहां इसी तरह निर्धारित दिनों मेंं आरती में शामिल होने पर बालाजी दंड देते है और प्रेत आत्माएं पीडि़त के शरीर को छोड़ देते है। यहां अब तक अनगिनत लोग इसी तरह की बीमारियों से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है।


टिप्पणियाँ